तुम मुझे हमारे गे दोस्तोंके सामने अपना बॉय फ्रेंड कहने से रहे
क्यूंकि मै हूँ "Simple लड़का"!
तुम्हारी पार्टीज , तुम्हारी औटिंग्स मै तू मुझे साथ ले जओंगे नहीं
क्यूंकि मै पिता नही शराब |
मेरी हर सोच पे तुम और तुम्हारे दोस्तोंको है ऐतराज
इसी लिए कहते है मुझे वो सब डाउन मार्केट मिडल क्लास
और इसिलए सब के सामने तुम बुलाते हो मुझे सिर्फ अपना "जिगरी यार"|
औंटीजी का कल फोन आया था, किसीने उनको तुम्हारे बारे मै कुछ कहा था,
उनकी नजर मैं मैं तुम्हारा करीबी दोस्त और उनका दूसरा बेटा हूँ तो
तहकीकात का सिलसिला मुझसेही शुरू होना था |
मेरे डेढ़ घंटे के झूठ ने औंटीजी को सहूलियत देदी |
मेरे झूठ ने औंटी जी को खुश कर दिया |
रिटर्न में उन्होंने मुझेही तुम्हे पिंकी से शादी करने के लिए मानाने को कहा |
काश मैं उनसे कह सकता की मैं तुम्हारा बॉय फ्रेंड हूँ
पर तुम्हारी मोम को मेरे लड़के होने से पहले मेरे मिडल क्लास होने पर एतराज आता|
लोग कहते है की प्यार मैं अमीर गरीब कुछ नहीं होता
लेकिन तुम्हारे जैसे GUCCI के शुज खरीदनेको
भले मेरा बटवा हाँ कहे पर मेरा मन नहीं मानता|
तुम्हारे जैसे महंगे i PHONE मैं नहीं यूज करता
मुझे तो अपना छोटा handset ही बहूत सुहाता |
Handset में apps मुझे क्यूँ चाहिए?
जब तुम्हारा pic मेरे फोन का wallpaper बन जाता
और sms हर ५ मिनिट में तुम्हारा प्यार लेके आता?
हमारे दोस्त तो मुझे चिढाते ही रहेंगे
और तुम रहोगे हमेशा उनके लिए सुपर स्टार
तुम्हारे पीठ पचे कहते सब अपने मंसूबे,
तुम्हे हर कोई चाहता हैं करना प्यार |
तुम्हारे गुड लूक्स से सब है घायल,
जिस दिन हमारे बारे में उनको पता चलेगा तो वो सब हो जायेंगे पागल :)
याद है हमारी लास्ट डिनर डेट?
सारी लडकिया देख रही थी तुम्हे मुड मुडकर
लेकिन तुम थे मुझे अपना बिजनस प्लान बताने में मसरूफ
और मै तुम्हारी आखों में हो गया था मशगुल|
तुम सुनते हो अंग्रेजी गाने, मैं सुनता हूँ गाना पुराना,
तुम पहनते हो ब्रांड्स महंगे, मै पहनता हूँ टी शर्ट सादा,
तुम सुनते हो लेडी गागा , मै सुनता हूँ दीदी लता,
मै भी झाड़ सकता हूँ तुम्हारे जैसी अंग्रेजी लंबी
(झाड़ता भी हूँ ऑफिस में पूंछो अपने पापा से जरा )
हर फ्रायडे नाईट तुम करते हो क्लब में दोस्तों के साथ शराब का नशा,
लेकिन जब तुम्हेरे पापा ऑफिस में मुझे कहते है
"Well Done आकाश! "
मुझे चढ़ जाता हैं जित का नशा |
लेकिन जब तक तुम्हे वो बात बताऊ नहीं
होता नहीं पूरा जित का सेलिब्रेशन|
हम हैं दो अलग छोर नदी के, लेकिन हमारे प्यार का पूल है मजबूत बड़ा |
पिछले १० Valentine's day और १० बर्थ डे के ग्रीटिंग्स आज भी मैंने है संभाल के रखे
मैंने गिफ्ट कि हुई सिल्क की टाय तुमने तो खो दी |
तुम्हारी फरमाइशे , नखरे और attitude को भी मैंने है बहूत संभाला
लेकिन नहीं सभाल पाया वो दिन जब तुम थे सिर्फ तुम और मै था सिर्फ मैं|
जब हम करते थे पढाई मेरे घर पे, चाय पीते थे शाम को छज्जे पे|
छत पे बेठे तारे गिन गिन रातको करते थे ढेर सारी बाते|
करते थे हर बात शेयर समोसे के साथ, गाते थे दोस्ती वाले फ़िल्मी गाने|
तब नहीं था पता हमे हमारा असली सच, लेकिन कुछ नहीं था झूट हमारे बिच |
नहीं छुपाते थे हम एक दूजे से, नाही दुसरोंसे हमारा रिश्ता |
तब थे हम अच्छे दोस्त, सिर्फ हमारे प्यार ने इसे आज भी बनाये रखा|
लेकिन अब लगता हैं मुझसे ये नहीं होंगा |
बहूत झूट हम दोनोने है बोल लिया |
बहूत कर लिया मैंने अपने आप ओ अद्जुस्त तुम्हारे लिए
अब तुम भी मेरेघर में आओ जरा
छोड़ के अपने दोस्तों को डिस्को में आओ कभी मेरे घर पे जरा
बेठो मेरे सामने रात भर और पूरी रात सुनो मेरी शायरी जो मने तुमे देख कर लिखता आया हूँ अब तक|
छोड़ के अपने ग्रीन टी, मेरे साथ फिर से चाय की चुस्किया लगाओ जरा |
छोड़ के अपनी Diplomatic बाते, करो मुझसे गुफ्तगू जरा|
छोड़ दो कुछ दिनों के लिए अपने महलको, मेरे साथ मेरी जिन्दगी भी कभी जियो जरा |
क्यूँ नहीं कहते तुम हमारे दोस्तोको सच हमारे बारे मै ?
क्यूँ नहीं दिखाते सबको वो tattoo मेरे नाम का?
क्यूँ नहीं करते तुम झूट से परहेज? जब रिश्ता हैं सच हमारा |
तुमसे कर की इतनी लम्बी बात, नहीं करूँगा तुम्हारे reply की expectation,
मैं पागल ही हूँ जो करता हूँ तुम्हे इतना प्यार |
करता था करता हूँ और करता रहूँगा तुम्हे प्यार |
क्यूँ की मै हूँ ही लड़का बड़ा simple यार |
No comments:
Post a Comment